कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत फूलवरिया-कला गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. एक पक्ष से पति व पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे थाना की 112 नंबर की गश्ती दल ने घटनास्थल से उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में प्रमोद कुमार तांती व उसकी पत्नी बिशनी कुमारी शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने जख्मी दंपति का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी प्रमोद कुमार तांती ने बताया कि उसके पिता अशोक तांती, भाई गुड्डु तांती, मां पार्वती देवी, बहन अंजली कुमारी आदि ने मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट का कारण संपत्ति बंटवारा विवाद बताया जा रहा है. जख्मी का आरोप है कि उसे पैतृक संपत्ति से बेदखल करते हुए हमेशा गाली-गलौज व विवाद किया जाता है. इसका विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने पहुंची पत्नी के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गयी. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है