पंजवारा. बाराहाट मुख्य बाजार स्थित भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे और सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में दोनों बाइक भिड़ गयी. इस दौरान पास से गुजर रहे ट्रक ने भी एक बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया. घायलों की पहचान कैथाटीकर गांव निवासी विनोद यादव (40 वर्ष) एवं उनकी पत्नी ममता देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने पुत्र विमल कुमार के साथ अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने भागलपुर जा रहे थे. इसी दौरान बाराहाट बाजार के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रक और दूसरी बाइक से बचने के प्रयास में हादसा हो गया. टक्कर के बाद विनोद यादव और ममता देवी ट्रक की चपेट में आ गये, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आयी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है