बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया पथ पर सावन की दूसरी सोमवारी पर फौजदारी बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण करने जानेवाले डाक कांवरयों से पूरा कांवरिया पथ भरा रहा. यूं कहा जाये कि भक्ति और आस्था का संगम भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया पथ पर देखने को रविवार को मिला. कांवरियों के हुजूम से पूरा पथ केसरिया मय हो गया था. बड़ी संख्या में डाक कांवरिये अपनी पीठ पर पवित्र गंगाजल और अपने हाथों में देश की शान तिरंगा ध्वज लिए बाबा बासुकीनाथ की ओर बढ़े चले जा रहे थे. बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है. बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है मूल मंत्र के सहारे डाक कांवरियों का जत्था बढ़ रहा था. रजौन प्रखंड के रैयपुरा शराब फैक्ट्री से लेकर पुनसिया तक जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है और सेवा शिविर के माध्यम से डाक बमों की सेवा की जा रही थी. सावन की सोमवारी पर जलार्पण करने जाने वाले डाक कावरियों की सेवा को लेकर स्वयंसेवी संस्था के सदस्य तो सेवा के लिए आगे आते ही हैं, इसके अलावे भागलपुर दुमका कांवरिया पथ के किनारे बसे गांव के लोग भी पूरी आस्था और निष्ठा के साथ डाक बमाें की सेवा के लिए आगे आते हैं. वहीं रजौन बाजार में अंकिता पॉलीटेक प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से रजौन बाजार में लगाये गये हिंद सेवा शिविर में डायरेक्टर गणेश कुमार व नीरू देवी, रोहित कुमार, रोहन कुमार, नीरज कुमार, आशीष, शिवम, सन्नी सहित डीलर कृषक कृषि केंद्र रजौन के संचालक अरविंद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, हेमंत कुमार, संजय मंडल सहित सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े लोगों ने शिव भक्तों की सेवा की. रविवार को भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया पथ पर उमड़ी डाक कांवड़ियों की भीड़ व विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ गस्त लगाते रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है