27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधानगर में नाग पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगा मेला

राधानगर में नाग पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगा मेला

श्रद्धालुओं ने दूध-लावा सहित फल व मिठाई से भरी डलिया की अर्पित कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत राधानगर बाजार स्थित नाग बाबा मंदिर में सोमवार को धूमधाम से नाग-पूजा समारोह का आयोजन हुआ. इस क्रम में पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से लेकर दोपहर बाद तक महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. भक्तों ने दूध-लावा के अलावा फल, मिठाई, फूल, बेलपत्र आदि से सजी डलिया चढाकर पूजा-आराधना की. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मंदिर में नागों की पूजा करने से धन, समृद्धि व सुख की प्राप्ति होती है. मंदिर के पुजारी सह नाग बाबा सेवक सपन नाग ने विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत नाग मंदिर में भोग भी लगाया. राधानगर स्थित पुराने व प्रसिद्ध नाग बाबा मंदिर में सोमवार को राधानगर सहित हथगढ, कठौन, मढियापट्टी, कटोरिया, घोरमारा, धोबनी, तरगच्छा आदि गांवों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. विदित हो कि क्षेत्र के श्रद्धालुओं में नाग बाबा मंदिर के प्रति अटूट आस्था है. पूजा-अर्चना के क्रम में श्रद्धालु घर-परिवार के सदस्यों को विषैले जीव-जंतुओं के दंश से रक्षा करने की भी कामना करते हैं. मंदिर के निकट ही प्रत्येक वर्ष की तरह मेला भी लगा. जहां चाट, चाउमीन, गुपचुप, आइसक्रीम, खिलौना, श्रृंगार-प्रसाधन आदि की कई दुकानें सजी थी. जहां विशेष रूप से महिलाओं, युवक-युवतियों व छोटे-छोटे बच्चों की काफी भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel