प्रखंड प्रशासन ने पुलिस बल को किया तैनात, जीवन प्रमाणीकरण पहुंच रहे बुजुर्ग
शंभुगंज.
शंभुगंज प्रखंड की 19 पंचायत में लगभग 13000 से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हैं. जिनमें से अधिकतर की उम्र 70 वर्ष पार कर चुकी है. ऐसे पेंशनधारी को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराया जा रहा है, इससे आरटीपीएस काउंटर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की भीड़ लग रही है. गुरुवार को भी काउंटर खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में जीवन प्रमाणीकरण करने आये वृद्धजन कोई लाठी के सहारे तो कोई जैसे-तैसे कतार में लग गये. जहां काउंटर पर भीड़ इतनी थी कि वहां अफरा-तफरी शुरू हो गयी. ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए आधे से ज्यादा पेंशनधारी अपनी जान की सुरक्षा की चिंता कर घर जाने में ही भलाई समझी. भीड़ की सूचना मिलने के साथ बीडीओ नीतीश कुमार, आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे और फिर अंचल गार्ड के पुलिस बल को आरटीपीएस काउंटर पर तैनात कर कतारबद्ध कराया. तब जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया अबतक सात हजार से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा चुका है. बीडीओ ने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण हर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी को कराना अनिवार्य हैं, जो नहीं करायेंगे उनकी पेंशन की राशि बंद हो जायेगी. उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण कराने की व्यवस्था पंचायत स्तर पर सीएससी सेंटर पर भी की गयी हैं, जो वृद्ध जन यहां नहीं आ सकते हैं वो सीएससी सेन्टर पर जाकर वहां भी अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है