अमरपुर. क्षेत्र के बल्लीकित्ता पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर ईटहरी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अजयकांत यादव (45) की गत बुधवार की रात इलाज के दौरान भागलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गयी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत का सूचना मिलने पर सीआरपीएफ मुख्यालय से इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सब इंसपेक्टर मनोज कुमार राय सीआरपीएफ जवानों के साथ भागलपुर अस्पताल पहुंचे. जहां पूरे सम्मान के साथ मृतक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रामचंद्रपुर इटहरी गांव लेकर आये. मृतक जवान की पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी. मौके पर मृतक का बड़ा भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि वे अपने तीन भाईयों में मृतक सबसे छोटा था. 2004 में वह सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. फिलवक्त वह लखनऊ में आरएएफ में पोस्टेड था. मार्च 2025 से वह पिलिया बीमारी से ग्रसित हो गया. कुछ माह के बाद उनके गोल्ड ब्लाडर में बैलडेक्ट जमा हो गया. जिसका इलाज चल रहा था. मौके पर सीआरपीएफ के इंसपेक्टर व सबइंस्पेक्टर, अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष राहुल सिंह समेत मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दिया. मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीआरपीएफ मुख्यालय से आये अधिकारियों ने मृतक जवान की पत्नी वंदना देवी तथा पुत्री उजाला कुमारी को 75 हजार रूपये की आर्थिक मदद दिया. पंचायत के मुखिया सदानंद मंडल ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था. मृतक का बड़ा भाई जयकांत यादव भी सीआरपीएफ में कार्यरत था. जिसकी 2014 में बीमारी के दौरान मौत हो गयी थी. मृतक का मंझला भाई विजय कुमार यादव झारखंड के गिरिडीह थाने में एएसआई पद पर कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है