27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में सीएस और स्वास्थ्य प्रभारी रहे अनुपस्थित

कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र

कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र बांका: जिला परिषद लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व ग्रामीण स्वच्छता स्थायी समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इस बैठक में समिति के सदस्य सचिव सह सीएस और सभी 11 प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रभारी अनुपस्थित रहे. बैठक में भाग लेने के लिए केवल सभी प्रखंड के अस्पताल प्रबंधक पहुंचे थे. जिला परिषद कार्यालय में आयोजित इस बैठक में समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दिपांकर सीएस व चिकित्सा पदाधिकारियों का घंटो तक इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचे. इस बाबत अध्यक्ष ने बैठक को स्थगित कर दिया. साथ ही अनुपस्थिति अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए डीडीसी को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने बताया कि स्वासथ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने इस साल बीते 15 फरवरी, तीन मार्च और 23 जून को बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए सदस्य सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पूर्व में ही सूचित किया था. परंतु, संबंधित अधिकारी किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. सदस्य सचिव का यह दायित्व है कि प्रत्येक बैठक के उपरांत बैठक की कार्यवाही अध्यक्ष के समक्ष हस्ताक्षर के लिए उपस्थापित करेंगे. बिहार राज पंचायती अधिनियम 2006 की धारा 77, जिला पषिद बांका की अधिसूचना संख्या 901, दिनांक 21.11.2024 के अनुसार सदस्य सचिव को बैठक में अनिवार्य रुप से भाग लेना है. उन्होंने डीडीसी को इस प्रकार की लापरवाही व नियमों के उल्लंघन के लिए नियमानुसार उचित कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel