शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कसबा-किरणपुर मोड़ मुख्य मार्ग पर घोषपुर मोड़ के पास बाइक की ठोकर से फुलवरिया गांव निवासी घनश्याम मंडल जख्मी हो गये. घटना के बाद उन्हें नजदीक के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने बताया कि एक पैर टूट गया है. बेहतर इलाज के लिये उच्चतर संस्थान रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया गांव के घनश्याम मंडल अपनी साइकिल से रिश्तेदार के घर से अपने गांव जा रहे थे. पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने घोषपुर गांव के पास घनश्याम मंडल के साइकिल में ठोकर मार दिया. घनश्याम मंडल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी जख्मी घनश्याम मंडल के परिजनों को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है