बौंसी. भागलपुर-हंसडीहा नेशनल हाइवे पर कुडरो मोड़ के समीप रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में जख्मी बुजुर्ग 50 वर्षीय दर्जी की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के दलिया गांव निवासी 50 वर्षीय मो. इकबाल प्रखंड क्षेत्र के श्याम बाजार में दर्जी का काम करता था. अन्य दिनों की भांति रविवार को भी वह ई-रिक्शा के जरिए श्याम बाजार से बौंसी बाजार की ओर आ रहा था. कुडरो मोड़ के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में ठोकर मार दी थी. जिसमें बुजुर्ग को गंभीर चोट लगी थी. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि इस घटना में ई रिक्शा चालक दलिया निवासी सिंटू रजक भी गंभीर रूप से जख्मी है. जिनका उपचार भागलपुर में चल रहा है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पत्नी बीबी सुलेखा के साथ-साथ मां बीबी फातिमा सहित अन्य परिजन गहरे सदमे में है. मृतक अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्री भी छोड़ गया है. दर्जी के काम से ही मृतक का घर चल रहा था. बताया जाता है कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. हालांकि परिजन के द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है