कटोरिया.
श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के दुल्लीसार में पिछले दस सालों से संचालित दिल्ली-सिलीगुड़ी कांवरिया सेवा शिविर में प्रतिदिन भंडारा का आयोजन हो रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांवरिये भाग लेकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैँ. यहां कांवरियों के अलावा दंडी बम व डाक बमों की भी भरपूर सेवा की जा रही है. कांवरियों के लिए ठहराव, पेयजल, शरबत, शौचालय, स्नानागार, फल, कूलर, भींगा कपड़ा सूखाने की मशीन आदि की सेवा प्रदान की जा रही है. आयोजन को सफल बनाने में उपेंद्र गुप्ता, जितेंद्र साह, राजू गुप्ता, पार्वती देवी गुप्ता, रंजू देवी, जितेश कुमार साह, राजकुमार गुप्ता आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है