धोरैया.
राज्य स्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच गोपगुट के आवाह्न पर गुरुवार को प्रखंड डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ धोरैया की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर ने की. बैठक में सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर की सहमति के आधार पर राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच के दिये गये निर्देश के आलोक में निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर की 11 सूत्री मांगों को अगर सरकार द्वारा 15 जुलाई तक पूरी नहीं की जाती है तो राज्य के सभी विभाग, निगम, आयोग सहित राज्य सचिवालय व जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत कार्यालय में कार्यरत लगभग 22 हजार डाटा इंट्री ऑपरेटर आगामी 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर कोषाध्यक्ष दीपक कुमार साह, अमन कुमार, विपिन कुमार, अंकित अमन, अभिषेक आनंद, मो. अकबर, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, राजन कुमार, राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार, प्रवीन कुमार सिंह, शिव शंकर राजन सहित अन्य डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है