चांदन. ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बांका के निर्देश पर चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा चांदन प्रखंड में पंचायत उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चूंकि चुनाव आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. विभिन्न पंचायतों में जो भी पद खाली है, उस पद के लिये नामांकन का कार्य 14 जून से लेकर 20 जून होगा. जबकि 21 जून को संविक्षा एवं 24 व 25 जून को नाम वापसी का कार्य होगा. आगामी 26 जून को नाम वापसी के पश्चात सूची प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा. जबकि 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान एवं 11 जुलाई को मतों की गिनती होगी. इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह चांदन बीडीओ अजेश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है