27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड::: कुंडा पुल के पास युवक का मिला शव, लगे में चोक के निशान व घटनास्थल पर मिला खून

कुंडा पुल के पास युवक का मिला शव, लगे में चोक के निशान व घटनास्थल पर मिला खून

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कुंडा पुल के समीप पैनी बहियार में शुक्रवार की अह सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. खबर मिलने पर आसपास के कठैल, मादाचक, सिमरपुर, नकसोसा व इंगलिश आदि गांवों के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. शव की पहचान इंगलिशमोड़ आजादनगर निवासी गोपाल यादव के 23 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां गौरी देवी, पिता गोपाल यादव सहित अन्य परिजन रोते-विलखते घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के गले में चोट के निशान और घटना स्थल पर खून मिला है. मृतक के चाचा मुकेश यादव ने बताया कि गुलशन ने कुंडा पुल निवासी कारू यादव के पुत्र राजा कुमार को किस्त पर मोबाइल दिलाया था. गुरुवार की संध्या करीब सात बजे गुलशन इंगलिशमोड़ चौक स्थित अपनी पान की दुकान से किस्त का पैसा लाने की बात कहकर राजा के घर गया. लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक की पूरी रात खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला सका. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि पैनी बहियार में गुलशन का शव पड़ा हुआ है. शव की सूचना मिलने पर एसडीपीओ विपिन बिहारी, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष राहुल सिंह, विक्की कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजन के फर्द बयान पर कुंडा पुल से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्टि से मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. घटना की एफएसएल टीम से भी जांच करायी जा रही है. पुलिस घटना के हर पहलू की बारिकी से जांच कर रही है. घटना में संलिप्त लोगों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel