21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा में उठी कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग

विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बताया सभी मापदंडों को पूरा करता है कटोरिया

विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बताया सभी मापदंडों को पूरा करता है कटोरिया प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है. गुरुवार को कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बिहार विधानसभा में इस मुद्दे को बुलंदी के साथ उठाया. इसके साथ ही कहा कि अनुमंडल का दर्जा हासिल करने के लिए कटोरिया प्रखंड सभी मापदंडों व अहर्ताओं को पूरा भी करता है. इसलिए राज्य सरकार को कटोरिया को नवसृजित अनुमंडल का दर्जा देना चाहिए. विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने सदन में कहा कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों से वर्तमान में बांका अनुमंडल की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है. इस कारण प्रशासनिक कार्य में आम जनमानस को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. नवसृजित अनुमंडल कार्यालय के लिए क्षेत्रफल व जनसंख्या के मुताबिक सभी मापदंडों को कटोरिया पूरा करता है. इसलिए सरकार से कटोरिया में अनुमंडल कार्यालय बनाने की मांग करती हूं. बिहार विधानसभा में कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग उठाये जाने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक को साधुवाद दिया है. इसके लिए सतत व ठोस प्रयास करते रहने की जरूरत बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel