विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बताया सभी मापदंडों को पूरा करता है कटोरिया प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है. गुरुवार को कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बिहार विधानसभा में इस मुद्दे को बुलंदी के साथ उठाया. इसके साथ ही कहा कि अनुमंडल का दर्जा हासिल करने के लिए कटोरिया प्रखंड सभी मापदंडों व अहर्ताओं को पूरा भी करता है. इसलिए राज्य सरकार को कटोरिया को नवसृजित अनुमंडल का दर्जा देना चाहिए. विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने सदन में कहा कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों से वर्तमान में बांका अनुमंडल की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है. इस कारण प्रशासनिक कार्य में आम जनमानस को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. नवसृजित अनुमंडल कार्यालय के लिए क्षेत्रफल व जनसंख्या के मुताबिक सभी मापदंडों को कटोरिया पूरा करता है. इसलिए सरकार से कटोरिया में अनुमंडल कार्यालय बनाने की मांग करती हूं. बिहार विधानसभा में कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग उठाये जाने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक को साधुवाद दिया है. इसके लिए सतत व ठोस प्रयास करते रहने की जरूरत बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है