धोरैया. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय धोरैया परिसर में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन बीईओ आमोद कुमार की अध्यक्षता में हुआ. गुरु गोष्ठी में वीएसएस गठन से संबंधित रिपोर्ट, एक पेड़ मां के नाम, वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण, उर्दू विद्यालय में नामांकरण करने, जीएपी खत्म करने, पोषण वाटिका का उपयोगिता प्रमाण पत्र, वर्षा को देखकर एमडीएम संचालन करने, ई- शिक्षा कोष में इंट्री करने, यू डाइस में प्रमोट करने आदि पर चर्चा हुई. इसके अलावा बीईओ ने सभी विद्यालय प्रधान से ट्रांसफर होकर आये शिक्षकों का विवरण देने का निर्देश दिया. इस दौरान एहतेशामूल हक, विनय कुमार पांडे, मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य विद्यालय के प्रधान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है