26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग के विकास के लिये लेकर अंग मुक्ति दल कृतसंकल्पित

अंग के विकास के लिये लेकर अंग मुक्ति दल कृतसंकल्पित

प्रतिनिधि, बांका शहर के पीबीएस कॉलेज परिसर में अंग मुक्ति दल ने रविवार को अपना 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. मौके पर पार्टी नेताओं ने अंग प्रदेश के विकास को लेकर सरकार से नाराजगी व्यक्त की. कहा कि अंग प्रदेश के अंतर्गत 21 जिला पड़ता है. जिसका सर्वांगिण विकास ही हमारी पार्टी का अंतिम लक्ष्य है. अंग प्रदेश पौराणिक व ऐतिहासिक रूप से काफी समृद्ध है. बावजूद यह प्रदेश अबतक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. हमारी पार्टी इस प्रदेश के विकास को लेकर कृतसंकल्पित है. और आगामी विधानसभा चुनाव में 21 जिलों में पार्टी प्रत्याशी देगी. जिसमें जनता का सहयोग जरूरी है. तभी अंग प्रदेश का समुचित विकास संभव हो पायेगा. इसके अलावा पार्टी नेताओं ने तांती समाज को एससी में शामिल करते हुए एसटी को 6 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग सरकार से की. केंद्रीय महासचिव एनके प्रियदर्शी ने बांका में पेयजल संकट को लेकर बालू उठाव पर अंकुश लगाने की मांग की. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ केद्रीय अध्यक्ष परमानंद दास ने किया. जबकि मंच संचालन कुणाल पंडित ने किया. इस दौरान बाल कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में वरीय समाजसेवी कौशल सिंह सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद थे. अपराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का पंचम जिला सम्मेलन आयोजित – कहा कि वर्तमान दौर कर्मचारी व मजदूरों के लिए चुनौतीपूर्ण फोटो 1 बांका 6 कार्यक्रम में मौजूद संघ अधिकारी बांका. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बांका का पंचम जिला सम्मेलन रविवार को टॉउन हॉल में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में राज्य एवं देश के वर्तमान हालात में कर्मचारीयों की भूमिका की चर्चा की गयी. और पीएफआरडीए कानून को रद्द करने, एनपीएस, युपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग की. वहीं श्रम कानून में परिवर्तन कर 4 लेबर कोड लागू को सरकार का साजिश बताया. महासंघ राज्य अध्यक्ष नीलम कुमारी ने कहा कि आज का दौर कर्मचारी मजदूरों के लिए चुनौतीपूर्ण है. जिसपर संघर्ष की बदौलत ही विजय प्राप्त होगी. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि देश भर में करीब 1 करोड़ 80 लाख कर्मचारियों पद रिक्त है. जिस पर नियमित बहाली नहीं हो रही है. और नयी भर्ती के नाम पर ठेका संविदा एवं आउटसोर्सिंग नीति अपनायी जा रही है. जिस पर रोक लगाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में निर्वाचित कमेटी अधिकारियों की सूची भी जारी की गयी. इस मौके पर मुख्य रूप से अजीत कुमार, अजय चौहान, नरेंद्र पाठक, सुवेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel