23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जय हो तेरी भोले सरकार, हर-हर बम भोले’ गीत पर झूमे श्रद्धालु

श्रावणी मेला में कटोरिया के कुरावा स्थित किशनगंज सेवा सदन में भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें टी-सीरीज व संस्कार टीवी के प्रख्यात भजन गायक मनोज व अजीत की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शिव भजनों की प्रस्तुति से ना सिर्फ उपस्थित कांवरियों व श्रद्धालुओं को घंटों झूमने को विवश कर दिया.

-टी-सीरीज के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोज-अजीत की जोड़ी ने दी प्रस्तुति कटोरिया. श्रावणी मेला में कटोरिया के कुरावा स्थित किशनगंज सेवा सदन में भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें टी-सीरीज व संस्कार टीवी के प्रख्यात भजन गायक मनोज व अजीत की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शिव भजनों की प्रस्तुति से ना सिर्फ उपस्थित कांवरियों व श्रद्धालुओं को घंटों झूमने को विवश कर दिया. बल्कि भजन भक्ति व संगीत की ऐसी गंगोत्री बहायी, जिसमें सभी श्रोता देर रात्रि तक डुबकी लगाते रहे. निधि चाय के डायरेक्टर सह किशनगंज सेवा सदन के ट्रस्टी सदस्य गंगाधर निकिपुरीया के सौजन्य से आयोजित भजन कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक मनोज व अजीत ने कई प्रसिद्ध भजनों को गाया. जिसमें ‘बजा दे तू डमरू एक बार, जय हो तेरी भोले सरकार, हर-हर बम भोले’, ‘दानव हो या देव हो दोनों को जिसने संभाला है, बैद्यनाथ में रहता है, वो मेरा डमरू वाला है’, ‘जहां कण-कण में शंकर है, देवों का घर वो देवघर है’, ‘भोले नहीं दूर भगत से, बाबा को लाड़ है सबसे, भोले तो इतने भोले हैं, भर दे झोली झट से’ व ‘चल रे कांवरिया शिव के धाम’ काफी सराहनीय रही. दोनों गायकों को पीला गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर किशनगंज सेवा सदन के हनुमान प्रसाद जैन, गंगाधर निकिपुरीया, प्रकाश जी नाहर, संजय अग्रवाल, शीत प्रसाद साह, त्रिभुवन दूबे, विजयानंद सिंह, सोना बाबू, रौनक कुमार, सीपक, अनिल, विष्णु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel