23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में न्यूक्लियर पावर प्लांट पर मंथन, दो शहरों में संभावनाओं पर होगा अध्ययन

Nuclear power plant in Bihar: राज्य में न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना के लिए सीवान व बांका पर मंथन जारी है. इसी वर्ष न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए तमाम तरह की संभावनाओं पर विस्तृत अध्ययन किया जाएगा.

Nuclear power plant in Bihar: राज्य में न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना के लिए सीवान व बांका पर मंथन जारी है. इसी वर्ष न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए तमाम तरह की संभावनाओं पर विस्तृत अध्ययन किया जाएगा. इसकी जानकारी ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी.

तकनीकी और संस्थागत स्तर पर कार्य जारी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में संभावनाओं को साकार रूप देने के लिए विभिन्न तकनीकी और संस्थागत स्तर पर कार्य जारी रखे हुए है. इस क्षेत्र में काम करते हुए प्रारंभिक अध्ययन, भूमि और जल संसाधनों का मूल्यांकन तथा संबंधित संस्थानों से समन्वय की प्रक्रिया तेज की गई है.

साल 2014 में हुआ था स्थल का सर्वेक्षण

बता दें कि साल 2014 में न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा रजौली में स्थल का सर्वेक्षण किया गया था. जिसे भूगर्भीय दृष्टिकोण से उचित माना गया. इस सर्वेक्षण के बाद तकनीकी आधार पर इस क्षेत्र की विस्तृत जांच और मूल्यांकन की जरूरत महसूस हुई. अब इस वर्ष विस्तृत अध्ययन प्रस्तावित है. इसके लिए एनपीसीआईएल, बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड, जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से कार्य जारी है. मुख्य सचिव ने सचिव विद्युत मंत्रालय भारत सरकार को रजौली में दो गुना सात सौ मेगावाट क्षमता के न्यूक्लियर पावर प्लांट परियोजना के लिए जल की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जल स्रोत की उपलब्धता पर अध्ययन

जानकारी मिली है कि राज्य में न्यूक्लियर पावर परियोजना के लिए अन्य स्थानों पर आवश्यक जल स्रोत की उपलब्धता का भी अध्ययन हुआ है. इस अध्ययन में सलाह दिया गया कि सीवान जिला में घाघरा नदी के समीप के क्षेत्र तथा बांका में शंभुगंज क्षेत्र में गंगा नदी के समीप संभावित विकल्पों से संयंत्र को जल की संभाव्यता के जांच के बाद अगली कार्रवाई की जानी है. जल संसाधन विभाग तकनीकी परीक्षण की प्रक्रिया पर कार्रवाई कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: अब भूमि सुधार की हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति, कैथी लिपि का देवनागरी में होगा अनुवाद

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel