शंभुगंज. शंभुगंज में जदयू की बैठक प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, अमरपुर विधानसभा प्रभारी दिवाकर कुमार सिन्हा, जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित अमरपुर विधानसभा प्रभारी दिवाकर कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में सरकार द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में बीएलए को सहयोग करने, बुथ स्तरीय कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में अपना सभी पहचान पत्र देने के लिये मतदाता को प्रेरित करने सहित पार्टी के संगठन, आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया. इस मौके पर नवल कुमार मंडल, कारु मंडल सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है