-दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट चांदन. चांदन प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत अंतर्गत लुरीटांड़ गांव में रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट कांड में लगभग एक दर्जन महिला-पुरूष बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. चांदन पीएचसी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में प्रथम पक्ष से लालदेव यादव, संजय यादव, अमित कुमार, योगेंद्र यादव, सरिता देवी, अजय कुमार व विकास यादव एवं दूसरे पक्ष से अशोक यादव, उसकी पत्नी रूबी देवी, टेंटू यादव, शशि कुमार व भरत यादव घायल हुए हैं. चांदन पीएचसी में चिकित्सक डा जयकिशोर के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना का कारण सरकारी रास्ता को लकड़ी लगाकर जबरन अवरूद्ध करने के बाद उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन दी गयी है. चांदन थाना की पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है