बांका /रजौन. प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार से किसानों के बीच अरहर बीज का वितरण कार्य शुरू हो गया है. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बीज वितरण का कार्य प्रारंभ किया. प्रभारी कृषि पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि अरहर बीज वितरण का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच उन्नत किस्म का दलहनी बीज उपलब्ध कराना है. जिससे ज्यादा पैदावार हो सके और किसानों की आय भी बढ़ सके. मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रशिक्षु बीएओ स्फूर्ति सिंहा, प्रखंड कृषि कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है