23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कमेटी का हुआ गठन

शहर के विजयनगर स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया.

नोट – विज्ञापनदाता है (डीसी खबर लगाएं)

बांका. शहर के विजयनगर स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक बांका सत्येंद्र कुमार व प्रदेश सचिव मोहम्मद सैफुल ने की. इसमें सर्वसहमति से जिला स्तरीय पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी. इस दौरान अध्यक्ष गोपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार चौधरी, जिला महासचिव राहुल कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री दिनेश कुमार यादव, जिला संयुक्त सचिव प्रीति कुमारी, जिला सचिव रीना देवी, जिला कोषाध्यक्ष सितेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सुमित कुशवाहा, जिला प्रवक्ता मुनेश्वर यादव, जिला कार्यालय प्रबंधक नीरज कुमार, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ किरण चौधरी, जिला युवक प्रकोष्ठ नंदकिशोर कुमार तांती, जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया पंकज कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष सीवाइएसएस ब्यूटी कुमारी, जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ सुमन कुमार, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अरविंद कुमार, जिलाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ जयराम कुमार यादव, जिलाध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ पंकज जयसवाल आदि की नियुक्ति की गयी. साथ ही संगठन को मजबूती देने की बात रखी गयी और बिहार में 243 सीट पर आम आदमी पार्टी के मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel