धोरैया. थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के बैजनाथपुर गांव में रविवार की देर रात शादी समारोह के दौरान एक डीजे वाहन बिजली पोल से टकरा गयी. जिस कारण बिजली पोल गिरने से उसमें दबकर बैजनाथपुर गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध मो. जहीर मंसूरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के ही वकील शर्मा की बेटी की शादी थी. जिसको लेकर गांव में बारात पहुंची हुई थी. वर तथा वधू पक्ष द्वारा भी एक-एक डीजे मंगाया गया था. ग्रामीणों के मुताबिक लड़की पक्ष के डीजे शर्मा डीजे वाहन गांव की सकरी ग्रामीण सड़क में घुमाने के दौरान बिजली पोल से टकरा गया. जिससे अपने घर के सामने खड़े वृद्ध जहीर मंसूरी के सिर पर बिजली का पोल गिर जाने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थिति भयावह हो गयी. वर तथा वधू पक्ष के लोग भाग गये. वहीं डीजे वाहन का चालक भी वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की अहले सुबह धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की. स्थानीय ग्रामीण एहसान, कयूम, सलाउद्दीन मंसूरी, शाहबाज, नजीरूद्दीन, शमीम मंसूरी, युसूफ मस्तान, बीबी मकीना खातून, जहाना परवीन आदि ने बताया कि गांव की ग्रामीण सड़क काफी सकरी है. ऐसे में करीब पांच छह वर्षों से गांव में डीजे वाहन नहीं आता था, लेकिन शादी में दो-दो डीजे वाहन को बुला लिया गया. डीजे वाहन सड़क पर ही घुमाने के दौरान बिजली पोल गिर गया, जिससे दबकर वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक को एक मात्र पुत्र है, जो बाहर रहकर मजदूरी करता है. मृतक की पत्नी जुलेखा खातून ने बताया कि उसका पुत्र बाहर है. घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य रफीक आलम भी गांव पहुंचे तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया. उधर घटना के बाद लड़की के परिजनों ने घर भी शादी की खुशियां कपूर की तरह उड़ गयी. लड़की के परिजन सुनीता देवी, कुंती देवी, उम्दा देवी आदि ने बताया कि घटना के बाद लड़के वाले लड़की को साथ लेकर अन्यत्र जगह शादी के लिए लेते गये, शादी संपन्न हो गयी है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. दोनों डीजे को आवश्यक जांच के लिए थाना लाया गया है. मामले में आवेदन मिलने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है