कांवरिया कच्ची पथ का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
बेलहर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जिले के कई वरीय पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के अभियंता के साथ धौरी प्रवेश द्वार से जिलेबिया मोड़ होते हुए झारखंड बॉर्डर दुम्मा तक निरीक्षण किया. श्रावणी मेले का उद्घाटन 11 जुलाई को होना है. इसके बाद कच्ची कांवरिया पथ पर प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में कांवरिया श्रद्धालु की कांवर यात्रा आरंभ हो जायेगी. कांवरिया श्रद्धालु को अच्छी सुविधा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी जोर-जोर से लगी है. तैयारी की निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बांका जिला में पड़ने वाले कावंरिया पथ प्रवेश द्वार धौरी में लगे पत्थर को पॉलिश कर साफ करने तथा सजाने का निर्देश दिया. वहीं कांवरिया कच्ची पथ पर बिछाये गये बालू की मात्रा कम होने पर संवेदक को बालू की मात्रा नियमानुसार डालने का निर्देश दिया. इसके साथ ही साथ शौचालय, धर्मशाला, पेयजल, चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में अब तक काफी कार्य अधूरा रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभाग को मेला आरंभ होने से पूर्व पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाये जाने वाली अस्थाई थाना एवं पुलिस कैंप के स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां सारी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कांवरिया कच्ची पथ पर नियमानुसार बालू बिछाने के साथ-साथ दोनों किनारे पर मिट्टी का बंधन देने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राज कुमार, एसडीपीओ राज किशोर कुमार, वीडियो कुमार सौरभ, सीओ शशिकांत शुक्ला, थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक भारत भूषण चौधरी के अलावे सभी विभाग के अभियंता एवं कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है