22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : डीएम व एसपी ने कांवरिया पथ में तैयारियों का लिया जायजा

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया.

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस क्रम में अब तक हुई तैयारियों का स्थलीय भौतिक सत्यापन किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व अभियंताओं को ससमय सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर 24 से 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया. इस दौरान डीएम ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कच्ची पथ में गंगा का महीन बालू बिछाने व शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने को लेकर निर्देशित किया. सरकारी धर्मशालाओं का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि धर्मशालाओं में बचे हुए मरम्मति व अन्य कार्यों को अविलंब पूर्ण करें. सभी धर्मशाला में पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो. डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कांवरिया पथ में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, सभी शौचालय को क्रियाशील व स्वच्छ रखा जाय. इसके अलावा निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी है. चिंहित किए गए डार्क स्पॉट में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हेतु त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया. मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संभावित स्थलों का भी आकलन किया गया.

डीएम ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. सरकारी धर्मशाला अबरखा के समीप निर्माणाधीन टेंट सिटी का कार्य भी प्रगति पर है. डीएम ने पर्यटन पदाधिकारी को इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही रेन शेल्टर, कैफेटेरिया, मिनी कैफेटेरिया जैसे पर्यटक संरचनाओं में भी बिजली, पंखा, पानी व सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के उपरांत डीएम ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कांवरिया श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं समय पर व बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित सेक्टर में लगातार कार्य प्रगति की समीक्षा करने व कार्य में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर मौजूद सभी तकनीकी पदाधिकारी से डीएम ने शेष कार्य को 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर पूर्ण करने हेतु कहा. इस मौके पर एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के अलावा जिला व प्रखंड के अन्य सभी अधिकारी व सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel