बांका. डीएम अंशुल कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के एससी-एसटी टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर की समीक्षा की. जिसमें प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इसमें कई प्रखंडों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन संतोषजनक नहीं पाया गया. जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बीडीओ को फटकार लगायी. कहा कि सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन दो दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से कर लें. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी प्राप्त आवेदनों को विधिवत सूचीबद्ध कर उनकी अद्यतन स्थिति दर्ज करायें. ताकि कार्यों की प्रगति की समीक्षा हो सके. मालूम हो विशेष विकास शिविर के माध्यम से 22 सूचीबद्ध योजनाओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य एससी-एसटी लोगों तक सभी सरकारी योजनाएं सुलभता से पहुंचाया जा सके. बैठक में डीडीसी, एडीएम सहित अन्य वरीय अधिकारी व सभी बीडीओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है