बारकोप डेरू गांव के दर्जनों भूमिहीन लोगों ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने पर जताया क्षोभ
धोरैया.
प्रखंड की कुरमा पंचायत के बारकोप डेरू गांव के दर्जनों भूमिहीन लोगों ने अंचल कार्यालय पहुंच अंचल कार्यालय से अतिक्रमण हटाने को लेकर मिले नोटिस को लेकर क्षोभ जताया है. इसको लेकर ग्रामीण कमलेश्वरी रविदास, तेतर रविदास, परमानंद रविदास, प्रमोद रविदास, गौरी देवी, पूनम देवी, भरत दास, पवन रविदास, दिलीप दास, चूल्हाय रविदास सहित अन्य ने अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रशासन द्वारा दिये गये नोटिस को लेकर सीओ को आवेदन दिया है. कहा है कि गांव के ही शंकर दास द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर आवेदन दिया गया है. जिस पर उन लोगों को बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत दो दर्जन लोगों को अबतक तीन बार नोटिस किया गया है. जिस जमीन के लिए नोटिस किया गया है, उस जमीन पर वे लोग करीब 60 वर्षों से अधिक समय से रह रहे हैं. भूमिहीन रहने के कारण उन लोगों के पास इस मकान के अलावा कोई अन्यत्र जगह नहीं है. कहा है कि अगर उक्त जमीन से उन लोगों को बेदखल कर दिया गया तो वे सभी बेघर हो जायेंगे. ऐसे में उन सबों के विरुद्ध जारी अतिक्रमण वाद को खारिज करने की मांग की गयी है. अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों का समर्थन जताते हुए प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार ने कहा कि पहले इन लोगों को सरकार द्वारा जमीन मुहैया कराया जाय, इसके उपरांत अतिक्रमण को हटाया जाय. सीओ काजल कुमारी ने बताया कि यह मामला उनके पदस्थापन से पूर्व का है. गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आलोक में अतिक्रमण वाद खोला गया था. राजस्व कर्मचारी द्वारा दिये गये रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सभी भूमिहीन के श्रेणी में नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है