27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी लाभार्थियों के आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराने का निर्देश

डीपीओ रेणू कुमारी व सीडीपीओ वंदना दास ने एफआरएस (फेस रिकॉग्निशन सिस्टम) को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

डीपीओ व सीडीपीओ ने एफआरएस सिस्टम को लेकर सेविकाओं संग की बैठक

कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीपीओ रेणू कुमारी व सीडीपीओ वंदना दास ने एफआरएस (फेस रिकॉग्निशन सिस्टम) को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उपस्थित सेविकाओं को टीएचआर के सभी लाभार्थियों के आधार नंबर को मोबाइल से शीघ्र लिंक कराने को लेकर निर्देशित किया गया. ताकि ओटीपी वेरिफिकेशन कराकर ही उन्हें टीएचआर का लाभ प्रदान किया जा सके. चिंहित लाभुकों का ई-केवाइसी भी कराने का निर्देश दिया गया है. जबकि आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित सभी बच्चों का आभा-आइडी यानि हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. इस क्रम में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. गर्भवती व धात्री महिलाओं को एफआरएस से चेहरा मिलान व ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही टीएचआर का पैकेट दिया जाएगा. इससे संबंधित लाभुक ही पोषाहार का उठाव कर सकेंगे. आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताया गया कि योजना में पारदर्शिता लाना ही एफआरएस का मुख्य उद्येश्य है. उपस्थित सेविकाओं को एफआरएस व्यवस्था लागू व ई-केवाइसी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया गया. वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी एफआरएस व्यवस्था में आने वाली परेशानियों व चुनौतियों से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी, ज्योत्सना, राजकुमारी, मधु, अनिता, पूजा, नीड संस्था के प्रतिनिधि, डाटा ऑपरेटर सुधांशु कुमार, उपेंद्र कुमार, आंगनबाड़ी सेविका विद्या देवी, पार्वती देवी, सोमिता घोष, लखी देवी, अनिता गुप्ता, उमा देवी, उत्तिमा देवी, वीणा देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, जयश्री जया, सरिता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel