अमरपुर. बिहार सरकार हर गांव में विकास करने का लाख दावा पेश करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही है. अमरपुर प्रखंड के शोभानपुर पंचायत अंतर्गत शोभानपुर गांव में वर्षों से जलजमाव का दंश झेल रहे ग्रामीणों का आक्रोश जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा था. गांव में नाला निर्माण नहीं होने की वजह से गांव के बीचो बीच जलजमाव हो जाता था. इससे स्कूली छात्रों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी सुनील यादव की पहल पर ग्रामीण आपस में चंदा व श्रमदान करते हुए बुधवार को नाला निर्माण कार्य में जुट गये. मौके पर ग्रामीण निरंजन यादव, शिव दास, आनंदी दास, पंचू दास, योगेन्द्र दास, बबलु दास, कपिल यादव, पिंटु यादव, सुरेश यादव, धनंजय यादव, कुंदन यादव, मुकेश यादव, अंजनी साह आदि ने बताया कि वर्षों से ग्रामीण जलजमाव की समस्या से परेशान थे. कई बार पंचायत से लेकर विभाग के अधिकारियों से गांव में नाला निर्माण कर ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया. इससे आये दिन ग्रामीणों की समस्या विकराल रूप धारण करने लगी. अंतत: गांव के युवा समाजसेवी पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव की पहल पर ग्रामीण एकजुट हुए व आपस में चंदा कर नाला निर्माण कार्य में जुट गये. ग्रामीणों की अनूठी पहल की हर ओर चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है