कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढीघाट गांव में रविवार को चीनी की जगह खाद वाली चाय पी लेने से एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गयी. बुढीघाट गांव निवासी पंचानंद मंडल के पुत्र गंगाधर मंडल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. इस संबंध में गंगाधर मंडल ने बताया कि उन्होंने शनिवार को बाजार से मकई की फसल में डालने को लेकर अल्युमिनियम खाद आधा किलो खरीदा था. उसी थैले में आधा किलो चीनी भी खरीद कर रखी थी. रविवार की सुबह पत्नी ने चाय में चीनी समझ कर अल्युमिनियम खाद ही डाल दी थी. चाय की पहली घूंट ही काफी कड़वा लगने पर पता चला कि चाय में चीनी के बदले गल्ती से खाद डाल दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है