24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरडीए निदेशक ने आवास सहायकों के साथ की बैठक

DRDA Director held a meeting with housing assistants

फोटो 24 धोरैया 1. बैठक करते डीआरडीए निदेशक धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास ने आवास सहायकों के साथ एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से 2024-26 तक के आवास योजना की समीक्षा की गयी. अपूर्ण आवास को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया. बताया गया कि 2024-25 में 1186 आवास लंबित हैं. 2025-26 में 888 आवास का लक्ष्य है, जो कार्य प्रगति पर है. बरसात से पहले आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया. निर्धारित समय सीमा 3 माह के अंदर इस कार्य को पूरा करने वाले लाभुकों को अतिरिक्त 3 हजार रुपैया दिया जायेगा. वहीं कहा गया कि कार्य प्रगति पर देखकर प्रथम किस्त के बाद द्वितीय, द्वितीय के बाद तृतीय किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया ताकि लाभुक द्वारा छत की ढलाई पूर्ण की जा सके. इसके अलावा बैठक में निर्देशित किया गया की क्षेत्र में कहीं से भी आवास सहायकों द्वारा लाभुकों से वसूली की शिकायत मिलती है तो इस संदर्भ में ठोस कार्रवाई की जायेगी. जिन लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जायेगा, उन्हें नोटिस निर्गत करते हुए उन पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं बैठक में महिला बिशनपुर पंचायत के आवास सहायक मोहम्मद मनोव्वर द्वारा त्यागपत्र देने के संदर्भ में पूछने पर डीआरडीए निदेशक द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन उसका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया है. मौके पर बीडीओ रश्मि भारती, प्रशिक्षु आरडीओ कर्मवीर कुमार, मनरेगा पीओ अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel