डीएम के निर्देश पर कांवरिया मार्ग का किया निरीक्षण, दिए निर्देश कटोरिया. श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका के निदेशक ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रावणी मेला की तैयारियों का गहन जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने अबरखा में बन रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया, साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कच्ची कांवरिया पथ पर बालू बिछाने, पेयजल आपूर्ति, शौचालय की सफाई, धर्मशालाओं में पेयजल व शौचालय व्यवस्था की समीक्षा की. मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण के पश्चात श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में मेला के दौरान चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियानों की समीक्षा हुई. इस दौरान निदेशक ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे मेला अवधि में निरंतर साफ-सफाई बनाए रखें तथा एकत्रित कूड़ा-कचरे का प्रतिदिन निष्पादन सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है