अमरपुर. अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग पर गंगापुर गढ़ैल गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा मोहल्ला निवासी संजीव कुमार साह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार जख्मी कुल्हड़िया से लौटकर बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे उक्त चालक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. यहां डॉ. अमित कुमार शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है