खेसर का मामला फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी राता गांव में छापेमारी कर नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त गांव निवासाी प्रीतम कुमार नशे में धुत होकर आमलोगों को गाली गलौज कर रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे उक्त शराबी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उक्त शराबी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत उसे आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए बांका न्यायालय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है