सीएनडी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में नशेड़ी मचाते हैं उत्पात
बौंसी. सीएनडी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है, जिसकी वजह से आए दिन यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है. शनिवार को यहां पर कुछ नशेड़ी नवयुवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. घटना में धोबनी के रहने वाले निसार अहमद उर्फ जीरो के 22 वर्षीय पुत्र नोमान अंसारी और इरशाद अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र आफताब अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी अवस्था में दोनों का रेफरल अस्पताल बौंसी में इलाज किया गया. दोनों ने बताया कि शनिवार को उसके छोटे भाई असजद, पिता गुलजार और मेहराब पिता मोहम्मद नौशाद जो सीएनडी उच्च विद्यालय में 9वीं का छात्र है, वह लंच टाइम में विद्यालय परिसर में आइसक्रीम खरीद कर खा रहा था. इसी बीच कुछ नशेड़ी युवक वहां पहुंचे और उन दोनों लड़कों से सिगरेट पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे, नहीं देने पर गाली-गलौज की. इसके बाद वह अपने दोस्त आफताब के साथ जब वहां पहुंचा और नशेड़ी युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन लोगों के द्वारा ईंट, पत्थर, फाइटर और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. करीब 10 युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिजन और कुछ ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य से मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे. मालूम हो कि सीएनडी उच्च विद्यालय का पुराना हरिजन छात्रावास के साथ-साथ विद्यालय के पीछे का हिस्सा इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. जहां पर कम उम्र के युवक सुलेशन, गांजा सहित अन्य चीजों का नशा करते हैं और नशे की आड़ में मारपीट व छोटी-मोटी घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्राण मोहन सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है. असामाजिक तत्व विद्यालय में प्रवेश कर जा रहे हैं. इसके लिए उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है