डीजे वाहन से इलेक्ट्रॉनिक झालर के टूटने पर हुआ था विवाद कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत गौरा गांव में बुधवार की देर रात्रि शादी कार्यक्रम के दौरान गोतिया के ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. मारपीट कांड में शाही मांझी, उसका पुत्र प्रदीप कुमार यादव, संदीप कुमार, हीरा मांझी का पुत्र राजेश यादव व पत्नी कैली देवी, पिंटू मांझी की पत्नी गोगवती देवी व मौजी यादव का पुत्र शंकर यादव घायल हुए हैं. घटना के संबंध में आनंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शंकर यादव को हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को शंकर यादव की भतीजी की बारात आने वाली थी. दरवाजे व अगल-बगल के जगहों को इलेक्ट्रॉनिक लाइट व अन्य सामग्रियों से सजावट की गयी थी. उसी दिन पिंटू मांझी के पुत्र की बारात निकलने वाली थी. डीजे वाहन पार करते समय इलेक्ट्रॉनिक झालर टूटने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. फिर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई. जिसमें कुल सात लोग जख्मी हो गए. आनंदपुर थाना की पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है