आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे को किया घंटों जाम
प्रतिनिधि, बौंसीबौंसी-भागलपुर नेशनल हाइवे पर महाराणा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर 65 वर्षीय चाय दुकानदार की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के चिहार निवासी स्व. शेख सुल्तान का पुत्र शेख मुबारक महाराणा बांध में मंदार जाने वाली गेट के ठीक सामने अपनी चाय की दुकान चलाता है. बताया जाता है कि वह सड़क क्रॉस कर रहा था. इसी बीच झारखंड के हंसडीहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने चाय दुकानदार को ठोकर मार दी. हालांकि दुर्घटना के पहले वहां खड़ी एक स्कूटी को स्कॉर्पियो वाहन ने ठोकर मारी थी. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि इस घटना में चाय दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा गंभीर अवस्था में बुजुर्ग को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर कर दिया गया. बांका सदर अस्पताल में जांच के बाद डॉ अजीत कुमार के द्वारा बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में लेते हुए स्कॉर्पियो वाहन और स्कूटी को जब्त कर लिया है.
करीब 3 घंटे तक मुख्य मार्ग रहा जाम
घटना के बाद शव जब घटनास्थल पर पहुंचा तो मंदार प्रवेश द्वार के समीप शव को रखकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ उनके परिजनों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोगों के द्वारा जाम कर मुआवजे की मांग की गयी. साथ ही वरीय पदाधिकारी के घटनास्थल पर बुलाने की मांग की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य के साथ-साथ अंचलाधिकारी कुमार रवि, सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन, बौंसी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और जाम करने वाले आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को हटाया. प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा मृतक को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दिलवाने की घोषणा के बाद परिजनों के द्वारा जाम हटाया गया. पीड़ित परिवार के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान करीब 3 घंटे तक मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा.परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत बुजुर्ग की पुत्री के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन देने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मृतक काफी गरीब व्यक्ति था, जो चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस दुकान के जरिए 10 से ज्यादा लोगों का भरण पोषण किया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है