बांका. नगर परिषद मुख्य पार्षद पद पर होने जा रहे उप चुनाव के दौरान होल्डिंग टैक्स का एक मामला पुनः चर्चा में आ गया है. दरअसल, होल्डिंग टैक्स का नया मुद्दा मौजूदा प्रत्याशी बालमुकुंद सिन्हा से जुड़ा हुआ है. खास बात यह है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मसले को संज्ञान में लेते हुए डीएम को जांच करते हुए मंतव्य की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, रजनीकांत सिंह पिता सियाशरण सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को बालमुकुंद सिन्हा के विरुद्ध परिवाद पत्र दाखिल करते हुए जमीन का होल्डिंग टैक्स की चोरी कर गलत ढंग से बकाया रहित प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप लगाया है. संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने इस संबंध में डीएम को परिवाद पत्र में उठाये गये बिंदुओं की जांच वरीय पदाधिकारी से कराकर जांच प्रतिवेदन आयोग को मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने की बात कही है. ज्ञात हो कि 28 जून को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले इस मामले का तूल पकड़ना एक चर्चा का केंद्र बन गया है. उधर प्रत्याशी बालमुकुंद सिन्हा ने लगाये गये आरोप को बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित बताया है.परिवारवाद प्राप्त हुआ है. मामले की जांच डीसीएलआर को सौंपी गयी है. हालांकि पूर्व निर्धारित नगर परिषद उप चुनाव की सभी प्रक्रिया अपने निर्धारित तिथि को ही होगी. चुनाव प्रक्रिया में परिवारवाद से कोई लेना-देना नही है.
नवदीप शुक्ला, डीएम, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है