फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक मात्र पंचायत पथड्डा में मुखिया पद को लेकर बुधवार को उपचुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर पंचायत में 11 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरु होकर शाम के 5 बजे तक चली. कुल 5839 मतदाताओं में से 3252 मतदाताओं ने अपने माताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 1761 महिला एवं 1491 पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग किया. कुल 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह अपने निर्धारत समय पर शुरु हो गयी थी. मतदान समाप्ति के बाद मतदान कर्मियों ने इवीएम को सील किया और देर शाम में प्रखंड मुख्यालय में बने बज्रगृह में जमा किया. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को मतगणना कार्य संपन्न होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है