बांका. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बांका का एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को पुरानी अस्पताल में आयोजित हुई. इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने संघ को और धारदार बनाने की वकालत की. साथ ही आगामी 20 मई को होने वाले राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने पर बल दिया गया. मौके पर संघ के जिला महामंत्री सनत कुमार ठाकुर ने संघ के चट्टानी एकता का परिचय देते हुए राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने एवं आगामी एक जून को होने वाले महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मियों को पहुंचने का अनुरोध किया. संघ के अजय कुमार चौहान, शंकर साह, सुबोध यादव, साधु शरण प्रसाद व चित्रधर सिंह आदि ने आने वाले समय में सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति का डटकर मुकाबला करने की बात कही. इसके अलावा पुरानी पेंशन लागू करने, ठेका, संविदा, मानदेय पर नियुक्त कर्मियों को नियमित करने, रिक्त पदों पर बहाली करने आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता संघ के नरेंद्र कुमार पाठक ने की. इस मौके पर सुधीर गांधी, रामानंद सागर, दिनेश राम सहित संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है