बांका/रजौन. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान रजौन दक्षिणी मंडल भाजपा कार्यालय में रविवार को एक बैठक आहूत हुई. दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नीतेश कुमार उर्फ बंटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर बूथ सशक्तिकरण, संगठन विस्तार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विशेष चर्चा हुई. इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, मतदाता संपर्क अभियान को गति देने एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर चर्चा की गयी. यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में धोरैया सहित बांका जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंजन चौधरी, विजय प्रसाद साह, अशोक रजक, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, नवल किशोर, मंडल महामंत्री विमलेंदु भूषण पाठक, सुजीत कुमार चौधरी सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है