शंभुगंज. शंभुगंज बाजार स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी ने अपने ही एक ऋणधारक को उसकी दुकान पर से जबरन उठाकर बैंक लाया और फिर बैंक में ही चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इतना ही नहीं उसका मोबाइल तक बैंक कर्मी ने छीन लिया. घटना के बाद पीड़ित पिंटू कुमार दास पिता मुकेश दास किसी तरह भागकर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी बैंक कर्मी नवनीत कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के श्यामपुर डाका गांव के पिंटू कुमार दास पिता मुकेश दास मिर्जापुर बाजार में ही दुकान चलाता है, जहां उसने निजी फाइनेंस बैंक से 75000 रुपये ऋण लिया. इसमें प्रत्येक 15 दिन पर 1840 रुपया जमा करता था. इस दौरान 36 हजार से भी ज्यादा रुपया जमा कर चुका था. इसी बीच पैसे की व्यवस्था कर बचे 50 हजार रुपये जमा कर ऋण का सेटलमेंट कर फिर दूसरा ऋण लेने की बात कही. उसने आरोप लगाया कि इसके बाद निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी ने उससे और 10 हजार रुपये की डिमांड की. जब उसने यह राशि देने में असमर्थता जाहिर की तो बैंक के कर्मी मिर्जापुर पहुंचे और पिंटू कुमार दास को दुकान से जबरन उठाकर अपने बैंक शंभुगंज लेते गये. उधर बैंक के सीओ नवनीत कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है