प्रतिनिधि, बौंसी. वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर स्थानीय लोगों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है. आवेदन में ग्रामीण मनोज यादव, विकास यादव, किरानी यादव, स्वरूप लाल यादव, रोहित यादव सहित अन्य ने बताया है कि बौंसी अंचल के राजदह मौजा स्थित प्लॉट संख्या 413 जो वन विभाग की जमीन है और राजदह बीट में पड़ती है. इस पर क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. जेसीबी के जरिये जमीन समतल कर इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इसकी वजह से पर्यावरण को जहां नुकसान पहुंच रहा है वहीं वन्य जीवों को भी नुकसान हो सकता है. ग्रामीणों ने डीएफओ से आवेदन देकर आग्रह किया है कि वन क्षेत्र की इस जमीन की मापी करा अवैध कब्जा को हटाने का काम किया जाये. इस मामले में राजदह बीट के फॉरेस्ट ऑफिसर बलराम सिंह ने कहा कि कर्मी को भेज कर मामले की जांच करवायी गयी है. स्टाफ की कमी के कारण मैं नहीं जा सकता, क्षेत्र काफी बड़ा है. स्टाफ ने उन्हें बताया है कि वह जमीन वन विभाग की नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है