27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमित सिंचाई डांड़ का होगा सीमांकन: सीओ

रजौन प्रखंड क्षेत्र के बनगांव के सोहानी डाढ़ का सीओ ने किया निरीक्षण

रजौन प्रखंड क्षेत्र के बनगांव के सोहानी डांड़ का सीओ ने किया निरीक्षण बांका/रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र के बनगांव सोहानी डांड़ की समस्या को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने सिंचाई की समस्याओं को बताते हुए सीओ को स्थल की स्थिति से अवगत कराया. सीओ ने भी माना कि डांड़ से पानी नहीं आ रहा है और किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. किसान सुभाष प्रसाद सिंह, विद्याधर सिंह, नितेश कुमार, सुबोध मंडल, रवि सिंह, मदन सिंह, मिलन कुमार आदि ने बताया कि हम किसानों के खेत में पिछले करीब 15 वर्षों से पानी नहीं पहुंच रहा है. साथ ही कम किसान बोरिंग के सहारे अपने खेतों की सिंचाई करते है इस कारण अधिक आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है. किसानों की इस समस्या को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में सदस्या रंजना देवी के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था और इस समस्या को प्रभात खबर ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इधर अंचलाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमित सिंचाई डांड़ का सीमांकन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel