जयपुर.
आशा पायल फाउंडेशन संस्था द्वारा गुरुवार को विवाह योग्य दो कन्याओं को विदाई सामग्री प्रदान की गयी. जिसमें कटोरिया प्रखंड के तुलसीवरण गांव निवासी श्रवण दास की पुत्री सुमित्रा कुमारी व फुल्लीडुमर प्रखंड के केंदुआर गांव निवासी डब्लू यादव की पुत्री निशा कुमारी शामिल हैं. संस्था के बिहार झारखंड प्रभारी सह जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि संस्था द्वारा विदाई सामग्री देते हुए बाल-विवाह व दहेज-प्रथा के विरूद्ध जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता गौतम कुमार, राकेश कुमार, मोनू कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है