26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के बरौनी बहियार में विद्युत स्पर्शाघात से जयकरण सेन (60 वर्ष) की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. रजौन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बरौनी बहियार खेत पर बिजली चालित मोटर से खेत का पटवन कर रहा था. इसी क्रम में मृतक विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक अत्यंत गरीब परिवार से था जो गांव के ही लखनलाल चौधरी का खेत मन ठेका पर लेकर करता था. बिजली विभाग ने सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन भी दे रखा था. लेकिन किसान अपने खेत में लगे बोरिंग तक बांस-बल्ले के सहारे ही बिजली का तार खींच कर लाये थे. बताया जा रहा है कि झुके हुए बिजली तार के संपर्क में आने से मौत हो गयी. इधर गुरुवार की सुबह करीब चार बजे जब वह करेंट की चपेट में आया तब बहियार सुनसान रहने के कारण पता नहीं चल पाया. सुबह कुछ घंटे बाद घर वाले जब पहुंचे तब इसकी जानकारी हुई. रजौन थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में बिजली करेंट से मौत की यह तीसरी घटना है. इसके पूर्व रजौन बाजार व पुनसिया बस्ती में भी करंट लगने से मौत की घटना घट चुकी है. इधर पंचायत की मुखिया रंजना देवी ने बताया कि इसकी जानकारी अंचल प्रशासन को भी दे दी गयी है. अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि सरकार से मिलने वाली मुआवजा मृतक के परिजनों को यथाशीघ्र दी जायेगी. इसके लिए पहल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel