27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज में करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शंभुगंज में करंट लगने से किसान की मौत

प्रतिनिधि शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव में करंट लगने से सोमवार को एक किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान गांव के ही पप्पु यादव पिता स्व. बिष्णुदेव यादव (48) हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार बेलसीरा गांव के 48 वर्षीय किसान पप्पू यादव पिता स्व. विष्णुदेव यादव बहियार जा रहे थे. जहां रास्ते में ही टूटे हुए 420 वोल्ट के तार की चपेट में आने से करंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही पप्पू यादव की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ से करंट की चपेट में आए पप्पू यादव से तार को छुड़ाया उसके बाद फिर उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. बताया जा रहा है कि मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था, जो कि खेती कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को तीन पुत्री और दो पुत्र हैं. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रेणु देवी का रो-रोकर बुरा हाल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बहियार में बोरिंग चलाने के लिए एक किसान 420 वोल्ट तार को खींचकर ले गया था. जहां तार टूट कर गिर गया था और बिजली की आपूर्ति भी बहाल था. इसी दौरान टूटे हुवे तार के चपेट में आने से पप्पू यादव को करंट लग गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सक ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद शंभुगंज थाना के अवर निरीक्षक सौरभ कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. घटना के बाद पूर्व मुखिया सह कांग्रेस नेता अशोक सिंह मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढ़ाढ़स दिलाते हुवे सरकार की ओर से मिलने वाले हर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. विदित हो कि क्षेत्र में करंट लगने से मौत की घटना कोई पहली नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी आधे दर्जन गांवों में करंट लगकर मौत होने की घटना हो चुकी हैं. बावजूद विभाग के पदाधिकारी बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. उधर कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि बेलसिरा गांव में अमरपुर चिरैया पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel