बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के बासमता पंचायत अंतर्गत झुनका गांव के एक किसान अंचलाधिकारी एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों के कार्य से परेशान होकर बुधवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन धरना पर बैठ गया है. इस संबंध में सिकंदर यादव ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही अपनी समस्या के संबंध में आवेदन पत्र डीएम, एडीएम, बीडीओ को देकर आमरण अनशन पर बैठने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष से मैंने अपनी जमीन की ऑनलाइन करने के लिए परिमार्जन आवेदन किया था. परिमार्जन को निष्पादन करने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सीओ एवं अंचलकर्मी के द्वारा मुझे हमेशा टाल मटोल कर कार्यालय से भगा दिया जाता है. उसने बताया कि मेरे परदादा के द्वारा खरीदगी जमीन का वर्ष 2018 तक ऑफलाइन रसीद कट रहा था. उसके बाद ऑनलाइन रसीद नहीं चढ़ा, जिसे चढ़ाने के लिए हमने परिमार्जन आवेदन किया था, लेकिन आज तक परिमार्जन पूरा नहीं हुआ, ना ही ऑनलाइन जमीन चढ़ी. इससे परेशान होकर फरवरी माह में भी हमने आत्मदाह करने का निर्णय लिया था तथा थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था. इस पर थानाध्यक्ष ने हमें दो माह के अंदर कार्य पूरा कर देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अंचल कर्मचारी, अमीन के द्वारा जमीन का भौतिक निरीक्षण करने के बाद सब सही पाने पर भी मेरा कार्य नहीं किया जा रहा है तथा मुझे परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि जमाबंदी पंजी फटी होने के कारण जमाबंदी सृजन का मामला है, जिसकी नापी के लिए अंचल अमीन को प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन अंचल अमीन कुछ माह से छुट्टी पर हैं. उसके आते ही कार्य का निष्पादन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है