बांका. कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों को आधुनिक कृषि के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने किसानों को सीधी बुआई, प्राकृतिक खेती, बीज उपचार, खरीफ फसलों का प्रबंधन आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दी. साथ बारिश के मौसम में पशुओं की देखभाल, कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी गयी. इसके अलावा सरकार की कई योजनाओं के बारें में किसानों को बताया गया. कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक डा. ब्रजेंदु, डा. रविरंजन, संजय मंडल, डा. नेहा सिंह, अनामिका कुमारी, डा. संजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है