अमरपुर. थाना क्षेत्र के चतुर्वेदी आश्रम गोपालपुर गांव निवासी विजय कुमार देव ने अपने पुत्र निवास देव के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा कि उन्होंने अपने नाम से एक बाइक खरीदी है, जिसे उनके बिना अनुमति के पुत्र ने अपने दामाद की मिली भगत से ले ली. और दोनों मिलकर बाइक से शराब की ढुलाई व छिनतई सहित अन्य गैरकानूनी कार्य कर रहे हैं. पुत्र के व्यवहार से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है